दीपक कौरव, नरसिंहपुर। Hunter Arrested While Cooking Chital Meat: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में पुलिस ने चीतल का मांस पका रहे दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से गोलियों से भरी राइफल जब्त की गई है। आरोपियों को पकड़कर न्यायलय में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता के ‘धर्म का नाश हो’ बयान पर बवाल: कांग्रेस ने जताया विरोध, भाजपा कार्यालय को गौमूत्र और गंगाजल से की ‘शुद्ध’ करने की कोशिश

दरअसल, ऑपरेशन ईगल clow के तहत पुलिस के साथ बड़ी सफलता लगी है। एएसपी संदीप भूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वन्य प्राणियों के अवैध शिकार को लेकर जानकारी मिल रही थी। मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश वन्य प्राणी का शिकार कर उसे खाने की तैयारी कर रहे हैं। एसपी ऋषिकेश मीना के निर्देश पर सूचना को गंभीरता से लेते हुए घुघरी गांव से दो लोगों को मांस पकाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। 

यह भी पढ़ें: ED की बड़ी कार्रवाई: मनी लॉन्ड्रिंग केस में जूम डेवलपर की 1 करोड़ की संपत्ति सीज, धोखाधड़ी से की थी कमाई

दोनों आरोपी कुमरे मलाह और नेतराम मलाह चीतल का मांस पका रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने दबिश दी और इन्हे पकड़ लिया। मौके पर मांस और सिंग बरामद किया गया है। आरोपियों पर 25, 27 आर्म्स एक्ट सहित वन्य जीव संरक्षण के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H