दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर में पति ने भाई के साथ पत्नी के हाथ-पैर बांधकर नर्मदा नदी में फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बिजली कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री के घर का किया घेराव: बार-बार हमले से परेशान कर्मचारियों ने प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग, जानिए क्या बोले प्रद्युमन सिंह ?

दरअसल, करेली थाना अंतर्गत नर्मदा नदी के सूरजकुंड घाट के पास एक अज्ञात महिला का हाथ-पैर बंधे शव मिला था। जांच में महिला की शिनाख्त मनीषा के रूप में हुई। जिसके चार बच्चे हैं जो अपने पति सोमनाथ मेहरा के साथ करेली बस्ती में रहती थी। पुलिस ने मृतक महिला के पति से पूछताछ की तो पहले वह गुमराह करता रहा। लेकिन पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो आरोपी पति ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने जो खुसासा किया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।

शिव मंदिर में चोरी का VIDEO: कंबल ओढ़कर घुसा चोर और दान पेटी उठाकर हो गया नौ दो ग्यारह, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसको पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इसीलिए उसने अपने भाई राजकुमार के साथ मिलकर पत्नी के हाथ-पैर बांधकर जिंदा ही नर्मदा नदी में फेंक दिया। पति सोमनाथ ने यह भी बताया कि बारिश के कारण नर्मदा नदी उफान पर थी। उसे लगा कि शव नर्मदा नदी की लहरों में बह जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पत्नी का शव किनारे आ गया। फिलहाल पुलिस ने तहकीकात करते हुए आरोपी सोमनाथ और राजकुमार को पकड़ लिया है।

रेत माफिया पर हत्या का आरोप: परिजन ने SP कार्यालय के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन, इधर सराफा व्यापारी को लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus