मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से आग लगने की खबर सामने आई है। नरसिंहपुर जिले में कबाड़ के कचरे में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने के कार्य में लगी हुई है। इसी तरह इंदौर शहर में कॉलेज के सामने खड़ी कार में आग लग गई। आग लगने से कार पूरी तरह जकर खाक हो गई।

कबाड्डे के कचरे में लगी भीषण आग

दीपक कौरव, नरसिंहपुर। जिले के शांति नगर नाकहुआ के पास कबाड़ के कचरे में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकाराल रूप धारण कर लिया और धू-धूकर कचरा जलने लगा। आग इतनी भीषण थी कि आसमान में काले गुब्बारे के धुएं दूर से ही नजर आ रहे हैं। वहीं आसपास के मकानों में भी आग लग सकती है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मचारियों आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है। अभी तक इस घटना से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि आग लगने का कारण अज्ञात है।

Dhar News: स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मंडी कर्मचारी को आया अटैक, जमीन में गिरते ही निकल गए प्राण  

खड़ी कार में अचानक लगी आग

हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के आरपीएल महेश्वरी कॉलेज के सामने खड़ी कार कारण में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग भड़क गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी। वहीं कार के आग पीछे खड़े वाहनों को हटाया गया। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार आग पूरी तरह जलकर खाक हो गई। कार में आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल पाया है।

युवक की पिटाई का VIDEO: पुलिस के सामने महिला ने चप्पल से पीटा, हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, जानिए क्या है पूरा मामला?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus