आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में जनसुनवाई के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ठेकेदार ने समस्या का समाधान नहीं होने पर खुदपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की। वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया।

मजदूरी करने पर बुझती है प्यास! गांव में पानी की किल्लत, काम करने पर ‘बड़े लोग’ भरने देते हैं पानी, कलेक्टर से शिकायत

फरियादी ठेकेदार सुनील का कहना है कि उसने जावद विधानसभा की तीन नगर परिषद, डिकेन, रतनगढ़, सिंगोली में चार साल पहले शासकीय कामों के टेंडर लेकर निर्माण कार्य करवाया था। उसे नगर परिषद से 50 लाख रुपए लेना है। जिसके लिए वह नगर परिषद से लेकर कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगा रहा है लेकिन आज तक फरियादी को किए गए निर्माण कार्यों का भुगतान नहीं मिला।

मिशन-2023: 15 महीने पहले से ही चुनावी तैयारियों में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, इन सीटों पर होगी बड़ी चुनौती, क्या चख पाएंगे जीत का स्वाद ?

वहीं फरियादी सुनील आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान यहां पर मौजूद पुलिसकर्मी और कलेक्टर के बाबू ने उसे बचा लिया। जिसके बाद अधिकारियों ने ठेकेदार की पूरी आपबीती सुनी और पैसा दिलवाने के लिए आश्वासन दिया।

मप्र: हाईकोर्ट में भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ लगी याचिका पर चीफ जस्टिस की बेंच ने सुनवाई से किया इनकार, 1255 पदों पर होनी है भर्ती

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus