आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच से रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां आपसी विवाद को लेकर बीच सड़क पर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाए. मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Read more- पंचायत चुनाव और आरोप-प्रत्यारोप: ओबीसी आरक्षण को लेकर बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने प्रदेश भर में कांग्रेस नेताओं का फूंका पुतला, बताया OBC विरोधी

दरअसल, मामला नीमच के मूलचंद मार्ग का है. जहां आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में बीच सड़क पर खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाईं. महिलाएं भी इस मारपीट में पीछे नहीं रहीं, वो भी पुरुषों को पीटते हुए दिखीं. बताया जा रहा है यह लोग एक ही परिवार के हैं. इनका घर को लेकर आपसी विवाद चल रहा हैं.

Read more- वैक्सीनेशन का महाअभियान: सीएम शिवराज ने वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा, पात्र लोगों से की टीका लगवाने की अपील

वहीं मामले में नीमच सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल का कहना है कि यह खटीक समाज के लोग हैं. इनका घर का विवाद चल रहा है. पूर्व में भी इनको समझाया गया था. यह भी मामला पुराना है. जिसका वीडियो अब वायरल हो रह है, हालांकि इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी गलती ना करें.

मप्र विधानसभा की कार्यवाही स्थगित: सरकारी और निजी संपत्ति नुकसान की वसूली विधेयक पेश, अनुपूरक बजट पर कल फिर होगी चर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus