शब्बीर अहमद,भोपाल। मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. मध्यप्रदेश लोक एवं निजी संपत्ति को नुकसान कानिवारण एवं नुकसानी की वसूली विधेयक 2021 का प्रस्ताव गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सदन में पेश किया. नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021 का प्रस्ताव पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने पेश किया.

सदन में विधेयक को कल मंजूरी मिलने की उम्मीद

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कानून बनाने के लिए विधेयक लाया जा रहा है. इन लोगों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी. जो लोग सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, आंदोलन में पत्थर में फेंकने वालों को घर से बेघर किया जाएगा. गृह मंत्री ने कहा कि हमें उम्मीद कल सदन में विधेयक को मंजूरी मिलेगी.

मप्र विधानसभा: सदन में उठा खाद की कमी का मुद्दा, सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हुई तीखी नोक झोंक, मंत्रियों ने दो प्रस्तावित विधेयक किया पेश

कमलनाथ इमरजेंसी के सपोर्टर, लोकतंत्र इन्हें स्वीकार नहीं- नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ इमरजेंसी के सपोर्टर है, लोकतंत्र इन्हें स्वीकार नहीं है. कांग्रेस ने प्रदेश की बड़ी आबादी का अधिकार छीनने का काम किया. लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई पंच के चुनाव में अड़ंगा डाला है.

मप्र विधानसभा: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गड़बड़ी!, एक ही जनपद पंचायत को दी गई 30 करोड़ 40 लाख की राशि, विस अध्यक्ष ने CEO को हटाकर जांच के दिए निर्देश

अनुपूरक बजट पर कल फिर होगी चर्चा

इसके साथ ही मप्र विधानसभा सत्र की कार्यवाही कल गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में 19 हज़ार 71 करोड़ की अनुपूरक बजट का प्रस्ताव रखा. अनुपूरक बजट पर कल फिर चर्चा होगी. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की सदन से गैरमौजूदगी पर विपक्ष को ऐतराज था. स्पीकर ने व्यवस्था दी है कि कल फिर अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. वित्त मंत्री की मौजूदगी में विपक्ष के बचे हुए सदस्य अपनी बात रखेंगे.

मप्र विधानसभा: सदन में फिर गूंजा ओबीसी आरक्षण का मुद्दा, कमलनाथ ने कहा- आश्वासन के बाद मुख्यमंत्री क्या कदम उठा रहे हैं ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus