आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच स्थित जीरन नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ज्ञान सरोवर स्कूल के पीछे शुक्रवार देर रात को एक विशालकाय मगरमच्छ दिखाई दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया ।

दरअसल, मगरमच्छ की जानकारी तब मिली जब जीरन नगर स्थित पुराने गंगारिया खरे के पास स्थित निजी स्कूल के पीछे रहने वाले सलीम मोहम्मद पिता चांद मोहम्मद घर के बाहर अपनी गायों को देखने के लिए निकले, तो उन्हें घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर कुछ हलचल दिखाई दी। जब उन्होंने कुछ नजदीक जाकर देखा तो उन्हें मगरमच्छ दिखाई दिया।

NEWS 24 MP-CG और Lalluram.com की खास मुहिम: ‘बनाओ कीर्तिमान सबसे अधिक मतदान’, साइकिल से सागर पहुंची आशा मालवीय, Vote प्रतिशत बढ़ाने मतदाताओं को किया जागरूक

इसकी सूचना जीरन क्षेत्र के वन विभाग के डिप्टी रेंजर मांगीलाल मालवीय को दी। सूचना मिलते ही तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को रेस्क्यू किया। मगरमच्छ की लंबाई करीब 12 फीट और वजन करीब ढाई क्विंटल बताया जा रहा है। आशंका जताया जा रहा है कि मगरमच्छ हर्कियाखाल स्थित जाजू सागर बांध से नगर की तरफ आ गया होगा।

IND VS PAK Match: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर महाकाल मंदिर में पूजन अभिषेक, पंडे पुजारियों ने विशेष मंत्र उच्चारण के साथ की जीत की दुआ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus