आकाश श्रीवास्तव, नीमच। नीमच के जावद सिविल अस्पताल में मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के एवज में एनसीसी के छात्र से पांच सौ रुपए लेने का मामला सामने आया है। छात्र का आरोप है कि डॉक्टर कल्पेश दायमा ने उससे मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के बदले रुपए लिए। साथ ही सवाल पूछने पर पर्ची में 500 पेड भी लिख दिया।

मंत्री तुलसी सिलावट के सामने जाहिर की नाराजगी: सिंधिया समर्थक इमरती देवी बोलीं- ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ, जनता हमसे करती है सवाल

शासकीय कॉलेज के छात्र गोविंद धाकड़ ने बताया कि एनसीसी कैंप में जाने के लिए वह मेडिकल करवाने के लिए जावद सिविल हॉस्पिटल गया था। जहां डॉक्टर कल्पेश दायमा ने उससे सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर एक हजार रुपए लिए। बाद में जब वह फ्री में मेडिकल होने की बात कही तो डॉक्टर ने 500 वापस करते हुए अस्पताल की पर्ची पर 500 पेड लिखकर भगा दिया।

रेपिस्ट को 10 साल का कारावास: संतान प्राप्ति का झांसा देकर महिला के साथ किया था रेप, कोर्ट ने 1 हजार का जुर्माना भी लगाया

वहीं जब इस मामले को लेकर जावद एसडीएम राजेंद्र कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है। मेडिकल फ्री में होना चाहिए। जांच के लिए बीएमओ को आदेश दिए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

प्यार का दर्दनाक अंत: सामाजिक बहिष्कार के डर से प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, पेड़ पर अलग-अलग फंदे में लटका मिला शव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus