कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के कलेक्ट्रेट सभागार में शहर विकास और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में सिंधिया समर्थकों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। बैठक में शामिल होने पहुंची कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त इमरती देवी और मुन्नालाल गोयल ने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की और बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। आदिवासियों को भी परेशान होना पड़ रहा है। जनता उनसे बार-बार सवाल करती है, ऐसे में वह उन्हें क्या जबाब दें। इस पर बैठक में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट को बोलना पड़ा कि क्या हमारी सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है?।

LNIPE के छात्र ने किया सुसाइड: PHD के स्कॉलर ने हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी, फेसबुक में प्रोफाइल पिक्चर के साथ लिखा था ‘MY LOVE RIYA’…

दरअसल, ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ग्वालियर प्रवास पर आए हुए हैं। बुधवार को वह कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने शहर विकास और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त इमरती देवी और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मुन्नालाल गोयल सहित बीजेपी के नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान सिंधिया समर्थक इमरती देवी और मुन्ना लाल गोयल ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। दोनों नेताओं ने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के सामने अपना दर्द जाहिर किया और कहा कि उनके क्षेत्र में पात्र हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है ऐसे में जब वह जनता के बीच जाते हैं तो जनता उनसे सवाल करती है लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं होता है, जिस पर से प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने बैठक में सभी अधिकारियों की मौजूदगी में सवाल किया और पूछा क्या हमारी सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है? इस सवाल पर सभी अधिकारी चुप्पी साध लिए।

LALLURAM EXCLUSIVE: MP में लागू हो सकता है ईशनिंदा कानून, धार्मिक न्यास मंत्री ने कही ये बात

वहीं बैठक से बाहर निकल कर जब इमरती देवी से मीडिया ने सवाल किए तो उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन हितग्राहियों को मिल रही थी, लेकिन प्रशासन ने उन्हें बंद कर दिया है। बड़ी संख्या में गरीबी रेखा के पात्र हितग्राहियों के नाम काट दिए गए। ऐसे में नाराजगी जाहिर करने के बाद प्रभारी मंत्री के निर्देश पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि उन सभी नामों को फिर से जोड़ लिया जाएगा। वहीं क्या सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है प्रभारी मंत्री के इन शब्दों को लेकर इमरती देवी ने कहा कि यह बिल्कुल सही बात है, कुछ लोग यह काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जनहित में कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं, लेकिन उनका प्रचार-प्रसार नहीं किया जा रहा, बल्कि बदनाम करने का काम किया जा रहा है।

इमरती देवी और मुन्ना लाल गोयल की नाराजगी पर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इसमें कहीं ना कहीं हमसे चूक हो रही है, जो योजनाएं दलित-आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए है, उसके व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है। देश और प्रदेश की अच्छी योजनाएं जो हितग्राहियों के लिए है, उसके लिए युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा। बाकी सब ठीक है।

जबलपुर में मिले स्वाइन फ्लू के 3 मरीज: मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

गौरतलब है कि इससे पहले भी इमरती देवी और मुन्ना लाल गोयल विकास कार्यों के शिलान्यास लोकार्पण कार्यक्रम की सूचना प्रशासन द्वारा ना दिए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उस दौरान भी इमरती देवी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि प्रशासन के अधिकारी शुभारंभ कराते हैं जबकि जनता के बीच उनको जाना होता है, फिलहाल बैठक में दिए निर्देश के बाद प्रशासन के अधिकारी इमरती देवी और मुन्ना लाल गोयल की नाराजगी दूर करने में जुट गए हैं।

प्यार का दर्दनाक अंत: सामाजिक बहिष्कार के डर से प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, पेड़ पर अलग-अलग फंदे में लटका मिला शव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus