आकाश श्रीवास्तव, नीमच। 14 फरवरी को पूरा देश पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को स्मरण कर श्रद्धांजलि दे रहा था. वहीं नीमच में एक कश्मीरी छात्र ने सोशल मीडिया पर पुलवामा अटैक को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया. नाबालिग छात्र के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इस तरह की देश विरोधी मानसिकता बर्दाशत नहीं की जाएगी.
2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. 14 फरवरी को पूरे देश में उन शहीदों की गाथा का गान किया जा रहा था, उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही थी, तो दूसरी तरफ नीमच में सरकारी योजना के तहत पढ़ाई करने वाले एक कश्मीरी छात्र ने अपने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया. छात्र ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर पुलवामा हमले को बाबरी का बदला बताया. यही नहीं और भी बदले लेने की बातें एक वीडियो में कही. छात्र ने पाक आर्मी की भी तारीफ की.
कौन है आरोप छात्र?
बता दें कि छात्र ने पिछले साल प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत नीमच के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश लिया था और बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है. छात्र शासकीय हॉस्टल में रहता है. इसके अलावा 3 और कश्मीरी छात्र इसी योजना के तहत नीमच महाविद्यालय में गत तीन वर्ष से पढ़ रहे हैं. इस छात्र की सोशल मीडिया पर जैसे ही यह करतूत सामने आई तो महाविद्यालय के प्राचार्य ने तत्काल उच्च शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को मामले की सूचना दी. इसके बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने थाने पर जाकर सूचना दी. पुलिस ने छात्र को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. बाद में महाविद्यालय की तरफ से भी एफआईआर का आवेदन दिया गया. छात्र नाबालिग है देर रात इस मामले में थाने पर एफआईआर दर्ज की गई. विधि विशेषज्ञ से भी रायशुमारी ली जा रही है. प्रकरण में देशद्रोह की धारा बढ़ाई जाने की संभावना है.
इस तरह की देश विरोधी मानसिकता बर्दाश्त नहीं
इधर, मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि एमपी में किसी भी तरह की देश विरोधी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिस युवक को नीमच से गिरफ्तार किया गया है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जांच की जाएगी कि युवक से कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं. इस तरह के मंसूबे को तहस-नहस किया जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक