आकाश श्रीवास्तव, नीमच। जिले के मनासा नगर स्थित कृषि उपज मंडी में उस समय सनसनी फैल गई जब मंडी के चौकीदार ने एक युवक को गेहूं भरी बोरी चोरी कर ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। जब रामनवमी पर अवकाश होने के चलते कृषि उपज मंडी बंद होने के बावजूद भी एक युवक अपनी बाइक पर गेहूं से भरी बोरी को मंडी के अंदर से बाहर ले जाता हुआ दिखाई दिया। जिस पर चौकीदार ने उसे रोका और पूछताछ की तो, आरोपी युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। 

IPL में सट्टा बाजार गर्म: हार-जीत पर भाव लगाने लिया था किराए का कमरा, 3 गिरफ्तार, लाखों कैश बरामद

सख्ती से पूछने पर युवक ने गेहूं से भरी बोरी को मंडी में व्यापारी के रखे गए गेंहू की बोरी के ढ़ेर से चोरी करना बताया। इस पर उसकी जमकर पिटाई की गई और मनासा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई मौके पर पुलिस पहुंची। जहाँ से मनासा थाना पुलिस  युवक को पकड़कर थाने ले गई। वहीं बताया जा रहा है कि बाइक और गेहूं की बोरी को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

‘कब जीप पलट जाए भरोसा नहीं…’, जानें कमलनाथ ने क्यों कही ये बात! देखें Video 

उधर गेहूं की बोरी चोरी होने की जानकारी मिलने पर कुछ लोग भी मौके पर इकट्ठे हो गए। इस दौरान कुछ ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई भी कर दी। हालांकि पुलिस के आने पर उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया गया। आरोपी युवक किरपुरिया निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H