कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां जारी है. इसी कड़ी में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम किया जा रहा है. इस काम में लापरवाही पाए जाने पर एक बीएलओ का वेतन काटा गया है. वही दो अन्य BLO को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

चुनाव संबंधी दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पर अब सख्त कदम उठाये जा रहे है. डोर-टू-डोर सर्वे औऱ अन्य कार्यों में उदासीनता बरतना तीन कर्मचारियों को भारी पड़ा है. एक बीएलओ सुपरवाइजर का दो दिन का वेतन काटा गया है. साथ ही निर्वाचन संबंधी दायित्वों में गुणात्मक सुधार न होने तक वेतन भी रोका गया है. इसी तरह एक बीएलओ, एक बीएलओ सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं.

एमपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थी अब 26 जुलाई तक कर सकेंगे शालाओं के विकल्प का चयन

उपजिला निर्वाचन अधिकारी जेपी गुप्ता ने मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत डोर-टू-डोर सर्वे कार्य का ठीक ढंग से पर्यवेक्षण न करने, समय-सीमा में कार्य पूर्ण न कराने का दोषी पाए जाने पर अध्यापक शासकीय उमावि बेहट का दो दिन का वेतन राजसात करने के आदेश दिए हैं. साथ ही निर्वाचन संबंधी दायित्वों में गुणात्मक सुधार न होने तक उनका वेतन आहरण करने पर भी रोक लगा दी है.

मेरी घोषणा अब साकार होने जा रही: CM बोले- आज से संत रविदास की पांच यात्राएं निकलेंगी, पूरे प्रदेश से नदियों का जल और मिट्टी एकत्रित की जाएगी

इसी तरह भितरवार क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजर सह उपयंत्री जनपद पंचायत भितरवार वाय एस परिहार और बीएलओ ग्वालियर ग्रामीण पंचायत सचिव मलकीत सिंह को अलग-अलग नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगे गए है. संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन पर निलंबन की कार्रवाई भी की जा सकती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus