हेमंत शर्मा, इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) ने कहा कि भारत और नेपाल (India-Nepal) के संबंध हिमालय जितने उचे संबंध बने। भारत और नेपाल के बीच हुई सहमति बहुत दूर तक जाने वाली है। दरअसल, शुक्रवार को नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल इंदौर (Indore) पहुंचे। जहां उनका जमकर स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री दहल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की भी जमकर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंदौर से लेकर उज्जैन तक हुए भव्य स्वागत से गदगद हुआ।
पीएम पुष्प कमल ने कहा प्रधानमंत्री रहते हुए मेरा भारत भ्रमण चौथी बार हुआ है। जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ में सहमति हुई है। उससे भारत और नेपाल के संबंध हिमालय की ऊंचाई तक जाएंगे। इस तरीके खुशी के साथ मदहोश किया है। यह हमारे लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है और हमारे कनेक्टिविटी, एनर्जी रिसोर्स, एनर्जी सेक्टर को लेकर जो सहमति हुई है वह बहुत दूर तक जाने वाली है।
पीएम पुष्प कमल ने कहा कि मैं कल नेपाल जा रहा हूं। नेपाली जनता को बताऊंगा नेपाल और भारत के संबंध में एक नया आयाम जुड़ गया है। यही मैं नेपाल में कहने वाला हूं फिर एक बार मध्य प्रदेश सरकार और भारत सरकार को बधाई देना चाहता हूं। अभिवादन करना चाहता हूं आपने जो विश्वास और गर्मजोशी से स्वागत किया है उसके लिए धन्यवाद।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक