अजय नीमा, उज्जैन। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगर उज्जैन पहुंचे। उन्होंने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर नेपाल से लाए 100 रुद्राक्ष एवं 51 हजार रुपए नगद भेंट स्वरूप चढ़ाएं। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने बेटी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने गर्भगृह पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। पुष्प कमल दहल शुक्रवार को अपने तय समय से करीब एक घंटे देरी से उज्जैन पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे पीएम प्रचंड का महाकाल लोक के नंदी द्वार पर भव्य स्वागत किया गया। सबसे पहले राज्यपाल मांगूभाई पटेल ने पुष्प गुच्छ से पीएम का अभिवादन किया। इसके बाद मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन सहित महापौर मुकेश टटवाल ने पीएम को पुष्प और शाल पहनाकर स्वागत किया।

इसे भी पढ़ेंः BREAKING: नेपाल के PM पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ पहुंचे MP, इंदौर एयरपोर्ट पर CM शिवराज ने किया स्वागत

पीएम प्रचंड महाकाल लोक को देखने के बाद ई कार्ट से मंदिर परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने महानिर्वाणी अखाड़े में धोती सोला पहनकर गर्भगृह में प्रवेश किया। गर्भगृह में पीएम के साथ राज्यपाल ने भी दर्शन किये। महाकाल मंदिर के घनश्याम पुजारी ने पंचामृत अभिषेक पूजन करवाया। इस दौरान प्रचंड ने भगवान महाकाल को नेपाल से लाई गई रुद्राक्ष की माला अर्पित कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। महाकाल मंदिर समिति की और से पीएम का शाल श्रीफल और भगवान् महाकाल की फोटो भेंट कर सम्मान किया।

बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के आगमन पर महाकाल मंदिर में आकर्षक ढंग से साज-सज्जा किया था।मंदिर प्रांगण को फूलों से सजाया गया। मंदिर प्रांगण से लेकर नंदीहाल तक आकर्षक फूल लगाए गए थे। उन्होंने महाकाल लोक का भी भ्रमण किया। मंदिर प्रांगण सहित अन्य जगहों पर भी आकर्षक रंगोलियां बनाई गई थी।

इसे भी पढ़ेंः MP News: आज 2 दिवसीय दौरे पर एमपी आएंगे नेपाल के PM प्रचंड, CM शिवराज करेंगे स्वागत, इधर भोपाल में विकास तीर्थ कार्यक्रम में शामिल होंगे विनय सहस्त्रबुद्धे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus