राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के शराब प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है! दरअसल, प्रदेश में एक अप्रैल से शराब महंगी हो सकती है। वित्त वर्ष 2026-27 की नई आबकारी नीति लगभग तैयार हो गई है। जिसके प्रारूप को मंजूरी मिल गई है। इसके लागू होते ही शराब की कीमतों पर असर पड़ेगा।
वित्तीय वर्ष में 19 हजार करोड़ के राजस्व का लक्ष्य
दरअसल, एमपी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए आबकारी विभाग को 19,000 करोड़ रुपये के राजस्व का टारगेट दिया है। यह बीते साल की तुलना में 3,000 करोड़ रुपये ज्यादा है। नई नीति को लेकर मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में हाई एम्पावर्ड कमेटी की बैठक हो चुकी है। आबकारी नीति के प्रारूप को मंजूरी मिल गई है।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की शराब अब विदेशों में होगी निर्यात, राजस्व में होगी भारी बढ़ोतरी
कोई नई दुकान नहीं खुलेगी
नई नीति में शराब दुकानों का रिजर्व प्राइस तय कर 20 प्रतिशत अधिक पर ई-नीलामी होगी। ई-नीलामी प्रक्रिया प्रदेश की 3,553 शराब दुकानों की नीलामी सिंगल ई-टेंडर के जरिए से होगी। वहीं सरकार ने साफ कह दिया है कि प्रदेश में कोई भी शराब की नई दुकान नहीं खुलेगी। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस नीति को कैबिनेट में पेश किया जाएगा। इस नीति के लागू होने के बाद 1 अप्रैल से शराब की कीमतों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: न्यू ईयर में शराब की जाम से गूंजा MP: 85 करोड़ का कारोबार, पिछले साल का टूटा रिकॉर्ड, टॉप पर इंदौर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


