MP Road Accident: एमपी के दो जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. धार जिले में मजदूरों से भरी पिकअप ने अन्य एक पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं धार में ही यात्रियों से भरी बस पलटने से 14 लोग घायल हो गए. इधर, सिंगरौली जिले में शव लेकर पीएम कराने जा रहे पुलिस वाहन को पिकअप ने जोरदार टक्कर मारी दी. इस दुर्घटना में हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया.

रेणु अग्रवाल, धार। डही थाना क्षेत्र के थांदला में मजदूरों भरी पिकअप ने अन्य एक पिकअप को टक्कर मार दी, जिसमें महिला-पुरुष और बच्चे सवार थे. हादसे के वक्त गाड़ी में 30 मजदूर सवार थे, जिसमें से 12 लोग घायल हो गए, जबकि एक बच्ची की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. पिकअप सवार मजदूर अलीराजपुर जिले के रहने वाले हैं, जो कि मजदूरी कर वापस अपने गांव की लौट रहे थे.

इधर, जिले के कोद-कोटेश्वर के बीच बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यात्री बस पलट गई. हादसे में 14 यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को बदनावर सिविल अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार सुरेश नागर, नगर परिषद प्रतिनिधि शेखर यादव अस्पताल पहुंचे.

पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में शव लेकर पीएम कराने जा रहा पुलिस वाहन को पिकअप ने जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में बरगवां थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल सचिन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घालय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज देकर एनसीएल के नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m