हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की वृंदावन कालोनी में स्थित श्री गणेश बुजुर्ग आश्रम महिला उत्कर्ष संस्थान से 10 बांग्लादेशी युवतियां अब तक फरार हो गई हैं. ये युवतियां अबतक 2-2 माह के अंतराल में 3-3 के गुट में अलग-अलग तरकीबें अपनाकर भाग गईं. शैल्टर होम प्रबंधन ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. यह वही युवतियां हैं जो गैरकानूनी तरीके से लाकर बंधक बनाकर रखी गई थी. जिनसे जिस्मफरोशी से लेकर ड्रग पैडलर का काम कराया जाता था.
बांग्लादेशी थीं युवतियां
दरअसल, साल 2020 में एमडीएमए ड्रग्स के मकड़जाल पर विजयनगर पुलिस ने शिकंजा कसा था और इसी मामले की जांच के दौरान विजयनगर थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में स्थित एक होटल से 16 बंधक युवतियों को छुड़ाया गया था. जिनमें से 10 युवतियां बांगलादेश की निकली थी. जो अवैध तरीके से बांग्लादेश भारत सीमा को पार कराकर लाई गई थी. वहीं 6 युवतियां अन्य राज्यों की रहने वाली थीं. सभी बांग्लादेशी युवतियों को बाणगंगा क्षेत्र के शैल्टर होम में रखा गया था.
कोरोना के बीच फरार हुईं सभी युवतियां
बता दें कि दूसरी लहर के बीच एक के बाद एक सभी युवतियां अलग-अलग ग्रुप बनाकर शैल्टर होम से भाग गई. बताया जा रहा है कि युवतियों को जिस्म फरोशी के लिए पहले कोलकाता बाद में मुम्बई और फिर डिमांड आने पर अन्य शहरों में भेज दिया जाता था, और ऐसे ही 10 युवतियां भी इंदौर लाई गई थीं. जानकारी के मुताबिक ड्रग्स माफिया सागर जैन उर्फ सैंडो से युवतियां जुड़ी हुई थी. हालांकि इस मामले में जिम्मेदारों के अलग-अलग विरोधभासी बयान सामने आ रहे हैं. जिसके चलते युवतियों के फरार होना किसी तिलिस्म से कम नहीं माना जा सकता है.
इसे भी पढ़ें ः मप्र में इस साल स्कूल नहीं बढ़ा सकेंगे फीस, CM के निर्देश पर आदेश जारी
गुमशुदगी का मामला दर्ज
बता दें कि शैल्टर होम में काउंसलिंग का जिम्मा डॉ. नेहा शर्मा का है. केयर टेकर के रूप में दिव्यांग महेश शर्मा के पास जिम्मेदारी रहती है. बाणगंगा पुलिस के उपनिरीक्षक स्वराज डाबी ने बताया कि शैल्टर होम के केयर टेकर ने युवतियों की गुमशुदगी की शिकायत बाणगंगा थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मुताबिक लंबे समय से युवतियां शैल्टर होम में थी और 10 बांग्लादेशी युवतियों की गुमशुदगी दर्ज है. सभी का बांग्लादेश का पता ही दिया गया है. पुलिस ने बताया कि एक डेढ़ महीने के अंतराल में युवतियों की गुमशुदगी दर्ज हुई है. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें ः मप्र में इस साल स्कूल नहीं बढ़ा सकेंगे फीस, CM के निर्देश पर आदेश जारी
बिना पासपोर्ट-वीजा के लाई गई थीं इंडिया
बांग्लादेश से भारत लाई गई इन लड़कियों का इस्तेमाल शहर में नशे का कारोबार फैलाने के लिए किया जा रहा था. पिछले साल जब बंधक बना रखी गई इन लड़कियों को पुलिस ने छुड़ाया था तो जांच में पता चला था कि बांग्लादेश से बगैर पासपोर्ट, वीजा के लाने के बाद युवतियों को बंधक बनाकर गुलामों की तरह रखा जाता था.
पहरे के बीच फरार हुईं युवतियां
वहीं शेल्टर होम के केयर टेकर महेश शर्मा के मुताबिक 3 लड़कियां हाल ही में बिना बताए चली गई. जिनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि अब तक 9 युवतियां शेल्टर होम से जा चुकी हैं. तीन महीने से अधिक समय में युवतियां 3-3 के गुट में गई. हाल में जो युवतियां गई हैं उन्होंने गेट पर किसी के नहीं होने का फायदा उठाया और भाग निकली. वहीं इसके पहले युवतियां शैल्टर होम से कूदकर भागी थी और उसके पहले साड़ी बांधकर भी जा चुकी है. महेश शर्मा ने बताया कि युवतियों का आश्रम के प्रति अच्छा व्यवहार था. उन्होंने बताया कि शेल्टर होम पर 2-2 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी रहती थी और समय समय पर शैल्टर होम में पुलिस अधिकारी भी आते थे.
पुलिस अभिरक्षा में नहीं थीं युवतियां : आईजी
इधर, इस संवेदनशील मामले पर इंदौर आईजी हरिनारायणचारि मिश्रा ने कहा कि साल 2020 में किए गए रेस्क्यू मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई थी. युवतियां वैधानिक प्रकिया व पुलिस अभिरक्षा में नहीं थी. उन्हें शैल्टर होम में सुरक्षित तरीके से रखा गया था. जहां से उनके जाने की सूचना है. पुलिस उनका तलाश करेगी, क्योंकि पुलिस को आने वाले दिनों जो ट्रॉयल चलेगा उसमें उनके बयानों की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस निश्चित तिथि के पहले वापस लेकर आएगी, ताकि सही समय पर उनके बयान कराए जा सकें. आईजी ने कहा कि वो युवतियां गिरफ्तार नहीं की गई थी. पुलिस अभिरक्षा में नही थीं. लिहाजा उन्हें रहने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता, लेकिन उन्हें सरंक्षण में रखा गया था. आईजी ने ये भी बताया कि शैल्टर होम में परंपरागत रूप से जो गार्ड लगते थे वह ही रहते थे और युवतियां पुलिस अभिरक्षा में नहीं थी और मौके 10 महिलाएं जा चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें ः फर्जी कंपनी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार
देखिये वीडियो:
https://youtu.be/9ieFUNseumI
https://youtu.be/QalFq7Yfq4U
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक