राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना काल में स्कूलों की फीस नहीं बढ़ेगी. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. अब प्रदेश में स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकेंगे. साथ ही ऑनलाइन क्लास में स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे.

दरअसल, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के कारण फिलहाल मध्यप्रदेश में स्कूल बंद हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल फीस ना बढ़ाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा ट्यूशन फीस अभी नहीं बढ़ाई जाएगी. अभिभावकों से ट्यूशन फीस के अलावा अन्य मदो में फीस नहीं ली जाएगी.

इसे भी पढ़ें ः केंद्रीय मंत्री सिंधिया के फेसबुक अकाउंट हैक मामले में FIR दर्ज, पुलिस को आरोपी की तलाश

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संकट काल के दौरान स्कूल बंद होने के बाद भी निजी स्कूलों में फीस वसूली को लेकर मनमानी जारी थी.ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने सख्त निर्देश दिए थे. जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा था कि इस साल ट्यूशन फीस नहीं बढ़ाई जाएगी. ट्यूशन फीस ना बढ़ाने के लिए मेरे सख्त निर्देश हैं. साथ ही सीएम ने प्रदेश भर के सभी जिला कलेक्टर्स को स्कूलों पर नजर  बनाए रखने के लिए कहा था.

 

इसे भी पढ़ें ः शर्मनाक: हॉस्पिटल पार्किंग में पड़े बुजुर्ग के शरीर में लगे कीड़े, किसी ने नहीं ली सुध

देखिये वीडियो:

https://youtu.be/9ieFUNseumI

https://youtu.be/QalFq7Yfq4U