प्रदीप सिंह ठाकुर,देवास। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर जुआं खेल रहे 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला देवास के कन्नौद थानांतर्गत रायपुरा के जंगल का है, जहां सभी आरोपी जुआं खेल रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 14 हजार से अधिक की नगदी सहित 8 मोटरसाइकिल और 13 मोबाइल फोन भी जब्त किया है.
एडिशनल एसपी ग्रामीण, सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि देवास के कन्नौद थानांतर्गत रायपुरा के जंगल में जुआं खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने पर एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने एक विशेष टीम को देवास से कन्नौद के लिए रवाना किया. टीम व क्षेत्रीय थाना पुलिस ने घेराबंदी कर इन जुआरियों को ताशपत्ती व नगदी के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के दौरान मुख्य सरगना पप्पू सरदार फरार होने में कामयाब हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही हैं.
Read More : घर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, वारदात के बाद जेवर ले गए हत्यारे, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने आरोपियों से 8 मोटरसाइकिल समेत 13 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. जब्त बाइक की कीमत 3 लाख से अधिक आंकी गई है. कार्रवाई के लिए एसपी द्वारा देवास से विशेष टीम भेजने के चलते अब स्थानीय थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक