मनोज सिंह ठाकुर, होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण रोकने जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू में आवश्यक सेवाओं सहित कुछ दुकानों को भी निश्चित समय तक के लिए छूट दी गई है. इसके बाद भी लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कोरोना कर्फ्यू में भी यहां के 12 व्यापारियों ने दुकानें खोल ली थी. ऐसे दुकानों पर प्रशासन ने ताला जड़ दिया है. जिला प्रशासन ने शहर के सभी व्यापारियों को चेतावनी दी है कि ऐसी गलती करते पाए जाने पर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई

बता दें कि होशंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही हैं. शहर में राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका के अमले द्वारा कोरोना कर्फ्यू के प्रभावी पालन के लिए मुस्तैदी से तैनात रहा.

Read More : ऑक्सीजन सिलेंडर पर सियासत : सप्लायर ने विधायक समर्थकों पर 50 सिलेंडर गायब करने का लगाया आरोप

कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों एवं दुकानों पर सख्त कार्यवाही की गई. कार्रवाई के दौरान एसडीओपी मंजू चौहान, तहसीलदार शहर निधी चौकसे, थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

Read More : स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज हुए भावुक , कहा- जो हमें छोड़ गए उनके परिवार की जिम्मेदारी सरकार और समाज की