सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण भयावह स्थिति में पहुंच गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों में ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर हाहाकार की स्थिति है. वहीं सिलेंडर को लेकर सियासत भी जारी है. ताजा मामला विधायक के समर्थकों पर 50 सिलेंडर गायब करने के आरोप का है. ऑक्सीजन सप्लायर ने अस्पताल भेजने के लिए लाए सिलेंडर को विधायकों के समर्थकों पर गायब करने का आरोप लगाया है. वहीं विधायक ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है.

विधायक का एक समर्थक ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी गाड़ी लेकर लापता हो गया

टीकमगढ़ जिले में ऑक्सीजन सिलेंडरों को लेकर सप्लायर संदीप खंडेलवाल ने आरोप लगाया कि वह 50 सिलेंडर कलेक्टर से परमिशन लेकर भरवाकर लाये थे. जिसे अस्पताल में बांटने थे. लेकिन विधायक का एक समर्थक ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी गाड़ी लेकर लापता हो गया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.

जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों को यह ऑक्सीजन सिलेंडर फ्री में बांटे जा रहे

वहीं इस मामले में टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी का कहना है कि सिलेंडर मैंने अस्पताल में नि:शुल्क बंटवाने के लिए कलेक्टर से अनुमति ली थी. सिलेंडर को हमीरपुर उतरप्रदेश से रिफिलिंग करवाकर लाने के लिए संदीप खंडेलवाल की गाड़ी किराए से लिए थे. गाड़ी में मैंने एक व्यक्ति को भेजा था और आज गाड़ी आने पर वह व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेंडरों से भरी गाड़ी अस्पताल लेकर पहुंचा. मेरे द्वारा जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों को यह ऑक्सीजन सिलेंडर फ्री में बांटे जा रहे है. आगे भी सिलेंडर बांटे जाएंगे. कुछ लोगों के पास राजनीति करने को कुछ बचा नहीं. जिस कारण यह गंदी हरकत कोरोना संक्रमण काल में कर रहे हैं. मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.

पुलिस में शिकायत नहीं 
इस मामले में अभी तक संदीप खंडेलवाल ने पुलिस में शिकायत नहीं की. उन्होंने सिर्फ मीडिया के माध्यम से विधायक और उनके समर्थक पर आरोप लगाए है.

Read More : ऑक्सीजन सप्लायर की दुकान में भाजपा नेता ने रात को मचाया जमकर हंगामा, वीडियो वायरल