उज्जैन. शहर में लूट के वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गिरोह के सदस्य गुजरात में फरारी काट रहे थे. साइबर सेल की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर यहां लाया गया. उज्जैन पुलिस ने सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस में लूट के कई मामलों का खुलासा किया.
पुलिस ने बताया कि 28 जनवरी को जया पिता राजेश संत 53 वर्ष ऋषि नगर निवासी के साथ बैग लूटने का प्रयास किया था. महिला की रिपोर्ट पर धारा 393 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान आरोपी उज्जवल धीर उर्फ हातिम पिता दिनेश 19 वर्ष को सेठी नगर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने अपने अन्य साथियों अश्विन उर्फ चंचल, विकास व राहुल का नाम बताया था. आरोपियों की तलाशी व पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी गुजरात फरार हो गए है. एसपी सत्येंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में टीम गठित की. साइबर टीम के साथ पुलिस को गुजरात भेजा गया. वहां गांधी नगर से आरोपियों को गिरफ्तार कर उज्जैन लाया गया. आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने कई घटनाओं को अंजाम देना कबूला. एक मोबाइल लूट की घटना को भी स्वीकारा.
इसे भी पढ़ें … मंत्री की सभा ने कलेक्टर के आदेश को दिखाया ठेंगा, कोरोना प्रोटोकाल की उड़ी धज्जियां
सभी आरोपियों के खिलाफ कई थानों में मामले लंबित
बता दें वारदात में कुल 5 आरोपी राहुल सूर्यवंशी, चंचल सूर्यवंशी, विकास उर्फ छोटा, प्रतीक व कुलदीप शामिल थे. एएसपी अमरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि थाना नानाखेड़ा पुलिस को एक ऐसी लुटेरी गैंग का पता चला, जिसने खुलासा किया कि गैंग के लोग महिलाओं को शिकार बनाते थे.
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
महिलाओं के बैग, मोबाइल पर हाथ मार कर वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों को साइबर सेल की टीम के मदद से गुजरात से पकड़ा गया. सभी आरोपियों के खिलाफ कई थानों में अपराधिक मामले लंबित है. पुलिस ने आरोपियों के थानेवार वारदात की सूची के साथ मामले का खुलासा किया.