कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो से 72 किलो गांजा जब्त किया है. गांजे की कीमत कुल 14 लाख रुपए बताई जा रही है. मौके पर पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

दरअसल, मामला बरेला थाना पुलिस क्षेत्र का है. जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, बरेला में नरसिंह मंदिर के पास से एक बोलेरो गाड़ी में कुछ लोग कुछ मादक पदार्थ लेकर जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम व बरेला थाना पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गाड़ी को रोककर पूछताछ की. इस दौरान आरोपी पहले टाल मटोल करते रहे. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर बोलेरो गाड़ी में सघनता से साथ चेकिंग की तो गाड़ी में 72 किलो गांजा बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें ः मप्र में इस साल स्कूल नहीं बढ़ा सकेंगे फीस, CM के निर्देश पर आदेश जारी

पूरे मामले में पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी उड़ीसा से गांजा की तस्करी कर रहे थे. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया कि आरोपी यह गांजा कहां बेचने वाले थे. जिसकी पुलिस पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः 10 बांग्लादेशी युवतियां शेल्टर होम से हुईं फरार, नौकरी का झांसा देकर भारत लाईं गई थीं लड़कियां

8 साल से कर रहे तस्करी
आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्करों का सरगना खिलावन सिंह है. खिलावन सिंह बीते 8 साल से गांजा की सप्लाई कर रहा है, लेकिन कभी पकड़ा नहीं गया. तस्कर ओड़िशा से छतरपुर के रास्ते होते हुए जबलपुर एवं कटनी में गांजा की सप्लाई करते थे. खिलवान सिंह को एक बार छत्तीसगढ पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें ः फर्जी कंपनी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार

देखिये वीडियो:

https://youtu.be/9ieFUNseumI

https://youtu.be/QalFq7Yfq4U