राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/कर्ण मिश्रा ग्वालियर। मध्यप्रदेश में 30 लाख नए युवा मतदाता 2023 की सरकार चुनेंगे।
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में प्रदेश में 30 लाख युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। 18 से 21 साल के 30 लाख मतदाता होंगे।

मतदाता सूची अपडेट के दौरान रिकॉर्ड आवेदन आए हैं। नए मतदाताओं के रिकॉर्ड 17 लाख आवेदन आए है। इनमें 18 साल के युवाओं के 16 लाख 25 हजार आवेदन शामिल है। जनवरी 2023 की स्थिति में वोटर्स की संख्या 5 करोड़ 40 लाख के पार हो जाएगी। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान वोटर्स की संख्या 5,03,94,086 थी।

Read More: MP मॉर्निंग न्यूजः CM शिवराज गुजरात दौरे पर, आज से हड़ताल पर संविदा स्वास्थ्य कर्मी, मौसम का मिजाज बदला, बिजली चोरी रोकने इनामी योजना, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को लेकर शिवराज आज लेंगे बैठक

इधर ग्वालियर में फर्जी वोटर्स का मामला सामने आया है। प्राथमिक जांच में 8 हजार से ज्यादा बोगस वोटर्स मिले है।
सॉफ्टवेयर बेस्ड फोटो मिसमैच होने के 43,734 वोटरों की जांच शुरू हुई है। अभी तक 12000 नामों की जांच हो चुकी है, इनमें सिर्फ 3958 वोटर ही सही मिले है, बाकी 8000 से ज्यादा वोटर बोगस निकले हैं।वहीं 1663 वोटरों के नाम दो अलग-अलग जगह पर मिले हैं।

Read More: ‘भगवा रंग’ को बताया ‘बेशर्म रंग’, फिल्म पठान का देश भर में विरोध: कांग्रेस ने अभद्र दृश्यों को हटाने की मांग, सेंसर बोर्ड और BJP सरकार पर मिलीभगत के आरोप

1118 जांच के दौरान कहीं मिल ही नहीं रहे है। 52 वोटर्स ऐसे निकले जिनका फोटो मिलान नहीं हो रहा है। सर्वाधिक 5926 वोटर ऐसे मिले हैं जिनका जिले की वोटर लिस्ट से संबंध ही नहीं है। ऐसे नाम हटाने की कार्रवाई आयोग ने शुरू की है। नई वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 1 जनवरी 2023 की स्थिति में 5 जनवरी को होना है।

Read More: MP CRIME: बीच बाजार गोली मारकर युवक की हत्या, इधर मंचूरियन लाने में हुई देरी तो बदमाशों ने रेस्टारेंट कर्मचारी को मारा चाकू, हवाई फायर भी किए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus