उज्जैन. यहां के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में काम करने वाले 4 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 4 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. कोरोना संक्रमण की सूचना मिलने पर कलेक्टर ने कहा कि संक्रमित कर्मचारियों के बेहद नजदीक आने वालों को होम क्वारेंटाइन किया जाएगा. इसी के साथ ही जिला प्रशासन ने मंदिर के भीतर श्रद्धालुओं की भीड के साथ होली मनाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. पंरपरा निभाने सिर्फ सीमित लोगों की उपस्थिति में ही होली मनाई जाएगी.

83 लोगों के संक्रमण की खबर से शहर में हड़कंप

बता दें कि कुछ लोगों की लापरवाही अब उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. जिले में कोरोना वैक्सीन भी खत्म होने की वजह से टीकाकरण रोक दिया गया है. केवल दूसरे डोज वालों का ही टीकाकरण किया जा रहा हैं. देर रात मुख्य चिकित्सक महावीर खंडेलवाल द्वारा जारी की गई रिपोर्ट ने सालभर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है. कुल 83 मरीज एकसाथ आने से मानों हड़कंप सा मच गया. इससे पहले 64 तक ही ये आंकड़ा था. कलेक्टर आशीष सिंह ने देर शाम ही इस बात का खुलासा मीडिया के सामने कर दिया था. आज जो आंकड़ा सामने आया है वे बेहद चिंताजनक है. महाकाल महाराज मंदिर में 4 कर्मचारियों के संक्रमित होने से माहौल और चिंताजनक हो गया है. कलेक्टर ने कहा है कर्मचारियों के बेहद नजदीक आने वालों को किया जाएगा होम क्वारंटाइन.

इसे भी पढ़ें : छग कैडर के तीन IAS बने एडिशनल सेक्रेटरी, केंद्र ने किया प्रमोशन, जानें कौन हैं ? 

होली पर मंदिर में केवल 4 पुजारी ही पूजा करेंगे

कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया से चर्चा में माना कि केवल सेनेटाइज से कुछ नहीं होता है. हम अपने हाथों को कवर और मास्क लगाए रहेंगे तो ही बचेंगे इस बीमारी से. जो कर्मचारी पॉजिटिव आये हैं. उनका उपचार किया जाएगा. साथ ही उनके बेहद करीब आने वाले लोगों को भी होम क्वारंटाइन किया जाना है. अब केवल 8000 श्रद्धालु ही महाकाल मंदिर में हर रोज प्रवेश कर सकेंगे. होली पर मंदिर में केवल 4 पुजारी ही पूजा करेंगे.

read more:  COVID Updates: The Mutant Strain Reclaims The Country; Punjab adds to the major contributors

रोको टोको अभियान के तहत 24 लोगों को अस्थाई जेल भेजा गया

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना काल के सालभर में एक दिन का रिकॉर्ड तोड़ अब तक कुल 5947 मरीज संक्रमित हो चुके है. जिसमें से 108 की मौत हो चुकी है. 465 संक्रमित उपचारार्थ भर्ती है. कल शाम तक रोको टोको अभियान के तहत 24 उल्लंघनकर्ताओं को अस्थाई जेल भेजा गया. मास्क नहीं पहनने वाले 194 लोगों पर 38,800 रुपए का जुर्माना लगाया गया. 11 व्यक्तियों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई.