न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जामुड़ी तिराहे के पास खाली जगह पर 5 महीने से खड़ी 5 बसों में आग लग गई. जिस कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. खड़ी 5 बसों में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पांचो बसें जलकर खाक हो गई. जिसकी शिकायत बस के संरक्षक ने थाने में की है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है कि बसों में आग किन परिस्थितियों में लगी या फिर किसी ने लगाई है.

चुनावी रंगों की दुकान: भोपाल की इस दुकान में दिखती हैं बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी पार्टियों की झलक, जानिए क्या है खासियत ?

जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जामुड़ी में खड़ी 4 आदर्श और एक कृष्णा बस सर्विस कंपनी की बस क्रमांक MP 17 P 0199, UP 70 AT 4184, MP 18 P 0224, MP 65 P 0156, CG 10 G 365 की सभी बसें 5 महीने से खड़ी थी. जिनमें अचानक आग लग गई और देखते ही देखते सभी 5 बसें जलकर खाक हो गई. जिससे कई लाखों का नुकसान हुआ है.

देखें VIDEO: मोबाइल गुम होने से नाराज कॉलेज की छात्रा बिल्डिंग के टॉप फ्लोर में चढ़ी, नीचे कूदने की दे रही धमकी

हालांकि बस में किस कारण से आग लगी है, इसका पता नहीं लग सका है. जिसकी शिकायत बस के संरक्षक विपिन चन्द्र यादव ने कोतवाली में की है. कोतवाली नगर निरीक्षक अमर वर्मा का कहना है कि बस में आग लगने का मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद मामले की पड़ताल की जा रही है. पुलिस जानकारी जुटा रही है कि बसों में आग किन परिस्थितियों में लगी या फिर किसी ने लगाई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus