प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। मध्य प्रदेश में रेमडेसिवीर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस- प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी कालाबाजारियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामले में देवास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएंगी.

दरअसल पांच दिन पहले देवास कोतवाली थाना पुलिस ने रेमडीसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए एक फीमेल नर्स समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनसे पूछताछ कर पुलिस पूरे गिरोह की धड़पकड़ में जुटी हुई थी. जिसके बाद मामले की जांच कर रही पुलिस ने अब पूरे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना समेत तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी अमलतास अस्पताल से रेमडेसिवीर की चोरी करते थे और जरूरतमंदों को 50 हजार रुपए तक की कीमत पर बेचते थे.

इस पूरे मामले में टीआई उमराव सिंह ने बताया कि अब तक कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस कालाबाजारी के सरगना लोकेंद्र सिंह राजपूत के साथ आरोपी अंकित पटेल व अर्जुन तीनों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं मामले में दो नर्स के नाम भी सामने आ रहें हैं, जिन्हें भी जल्द हिरासत में लिया जाएगा.