चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर सेंट्रल जेल से उम्र कैद की सजा काट रहे 6 बंदियों को आज रिहा किया गया. जिसमें कुछ बंदी ऐसे थे जो अपने सजा पूरी कर चुके हैं. जबकि कुछ बंदी ऐसे थे जिन्हें शासन की ओर से बची हुई सजा की माफी मिल चुकी है.
जेल सुपरिंटेंडेंट अलका सोनकर ने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे कि अपराध से ग्रहणा करो. अपराधी से नहीं वाक्य था. इन्ही शब्दों को चरितार्थ करते हुए पिछले साल से जेल में बंद बंदियों को छोड़ने की परंपरा शुरू हुई थी. जिसका निर्वहन करते हुए आज भी गांधी जयंती के मौके पर उम्र कैद की सजा काट रहे 6 बंदियों की रिहाई की गई है.
इसे भी पढ़ें- गांधी जयंती पर 6 बंदी रिहा, केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की काट रहे थे सजा
बता दें कि जबलपुर केंद्रीय जेल से छह कैदियों को भी गांधी जयंती के मौके पर रिहाई मिली है. इन बंदियों के अच्छे आचरण के चलते जेल से रिहा किया गया है. सभी ने 14 साल का कारावास जेल में पूरा कर लिया था. जिसके बाद उन्हें छोड़ने का फैसला लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- ‘तर्पण’ बना काल: चाचा के साथ गए 2 सगे भाई नदी में डूबे, रेस्क्यू में जुटी SDRF की टीम
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक