राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 850 रेमडेसिवीर के इंजेक्शन चोरी हो गए. यह इंजेक्शन अस्पताल कें दवा स्टोर में रखे हुए थे.
बता दें कि ये इंजेक्शन राजधानी के मरीजों को लगाना था. प्रदेश में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की पहले से ही किल्लत थी. अब इस तरह अस्पताल के दवा स्टोर से इंजेक्शन का चोरी हो जाने से मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई.
इसे भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए महामंडेश्वर श्यामदेवाचार्य, हरिद्वार कुंभ में हुए थे संक्रमित
हालांकि सवाल अब ये है कि इंजेक्शन को चोरी किसने किया. खैर इसका खुलासा अब जांच होने के बाद हो पाएगा. वहीं कोहेफिजा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. डीआईजी इरशाद वली, संभाग आयुक्त कविंद्र कियावत, नॉर्थ एसपी विजय खत्री मौके पर मौजूद हैं. चोरी हुए इंजेक्शन पर पुलिस अब अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
हमीदिया अस्पताल से कोरोना संक्रमण की जीवनरक्षक रेमडेसिवीर इंजेक्शन चोरी होने के बाद चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी अस्तपताल पहुंचे हैं.
प्रदेश ऑक्सीजन, अस्पतालों में बेडों और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की किल्लतों से पहले ही जूझ रहा था. केंद्र सरकार की मदद बीते दिनों ही राज्य में रेमडेसिवीर इंजेक्शन आया था.
कांग्रेस का आरोप
वहीं जैसे हमीदिया अस्पताल से इंजेक्शन चोरी हो जाने के बाद कांग्रेस ने जिला और अस्पताल पर प्रशासन ने आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. अस्पताल से ही रेमडेसिवीर से ही चोरी हो जाएगी तो बचेगा क्या. इसमें कालाबाजारी की बू आ रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच होनी चाहिए कि ये इंजेक्शन जा कहां रहे हैं. साथ ही दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- सिपाही ने जान पर खेलकर बचाई दो यात्रियों की जान, रेलवे करेगा सम्मान