जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर, नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर डॉ. श्यामदेवचार्य का शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. कोरोना संक्रमण की चपने में आने से बीते शुक्रवार को उनका निधन हो गया. महामंडलेश्वर का शनिवार को कोरोना प्रोटोकाल के तहत नर्मदा नदी के किनारे अंतिम संस्कार किया गया. वे हरिद्वार कुंभ में शामिल होने के बाद वापस लौटे थे. हरिद्वारा कुंभ के दौरान ही वे कोरोना संक्रमित हो गए थे.

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING : हरिद्वार कुंभ से लौटे महामंडेश्वर श्याम देवाचार्य का कोरोना से निधन, उज्जैन में भी एक पुजारी की मौत

जानकारी के मुताबिक स्वामी श्याम देवाचार्य ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके थे. इसके बावजूद वे कोरोना की चपेट में आ गए. उनके निधन के बाद पूरे जबलपुर में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वहीं बीजेपी नेता एवं पूर्व मंत्री ने भी शुक्रवार को श्यामदेवाचार्य की मौत पर शोक व्यक्त किया था. उन्होंने कहा कि स्वामी ने हमें संदेश दिया कि कोरोना से स्वयं को और अपनों को बचाना होगा.

इसे भी पढ़ें- कोरोना से बिगड़ रहे हालात और संसाधनों की कमी से जूझ रहा प्रदेश, सीएम ने की केन्द्रीय मंत्रियों से चर्चा, जानिये कोविड से निपटने सरकार का क्या है इंतजाम

गौरतलब है कि इस समय हरिद्वार में कुंभ मेला चल रहा है. इस दौरान शाही स्नान में शामिल होने के लिए महामंडलेश्वर स्वामी श्याम देवाचार्य हरिद्वार गए थे. हरिद्वार में ही वो कोरोना संक्रमित हो गए. वहां से लौटने के बाद शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.