कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन में नवजात की किलकारी गूंजी है। संघमित्रा एक्सप्रेस में यात्रा कर रही महिला का प्लेटफार्म में ही प्रसव हुआ है। जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर प्रसव हुआ।

दरअसल बिहार के मोतिहारी की रहने वाली गर्भवती महिला मीना कुमारी ट्रेन में सफर कर रही थी। जलबपुर रेलवे स्टेशन पहुंचते ही प्रसव पीड़ा उठ गया। फिर क्या था ज्यादा दर्द होने के कारण प्लेटफार्म नंबर 4 पर ही महिला का प्रसव कराया गया। इस दौरान लोगों ने उनकी मदद की। हाखों में चादर पकड़कर पमिला को चारों तरफ से घेरा गया। प्रसव महिला डॉक्टर, महिला जीआरपी स्टाफ और महिला यात्रियों के सहयोग से कराया गया। बच्चे की किलकारी गूंजते ही लोगों और ट्रेन के यात्रियों ने राहत की सांस ली। सफल प्रसव के बाद महिला को लेडी एल्गिन अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। महिला बेंगलुरु से बिहार के दानापुर जा रही थी। महिला के परिजनों ने डॉक्टर सहित जीआरपी स्टाफ और प्रसव में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H