कपिल मिश्रा, शिवपुरी। जिले में आज फिर एक दहेज लोभी परिवार द्वारा बहू की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या की इस वारदात में सुसरालियों ने सामाजिक रिश्तों और क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. वारदात के बाद बहू के मायका में हत्या की जानकारी ससुरालियों ने फोन से खुद दी. इस मामले में पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामला शिवपुरी जिले के सीहोर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम धमधौली का है, जहां एक बहू को दहेज के लालची पति ने मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद शव को नाली में फेंक दिया था. इसके बाद हत्या की जानकारी मृतका के भाई राम निवास पाल को फोन पर ससुराल के लोगों ने दी थी. वहीं मृतका के परिजन और भाई के पहुंचने के पहले ही शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे जिसे पुलिस ने पहुंचकर रुकवा दिया.

Read More : सिंधिया के पत्र पर सियासतः कांग्रेस ने कहा- जब ऑक्सीजन की जरुरत थी तब कहां थे ज्योतिरादित्य, बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस कर रही घटिया राजनीति

पुलिस ने भाई की शिकायत पर शव को पीएम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है. वहीं मृतका के भाई ने पति सहित ससुरालियों पर दहेज के नाम पर उसे परेशान का आरोप लगाया है. पुलिस दहेज प्रताडऩा सहित वारदात में कितने लोग शामिल थे इस बिंदु पर मामले की जांच कर रही है.

Read More : शिवराज की मंत्री ने कहा – नकली से नहीं बल्कि असली रेमडेसिविर से लोगों की जान जा रही

मामले की जांच शुरू
सीहोर थाना प्रभारी राम राजा तिवारी ने बताया कि भाई की शिकायत पर मृतिका के अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे शव को रुकवा दिया. मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है.

Read More :  इस जिले में मेडिकल कॉलेज के ही कर्मचारी कर रहे थे रेमडेसिविर की कालाबाजारी, मास्टरमाइंड नर्स गिरफ्तार, पुलिस ने 4 पर की रासुका की कार्रवाई