आशुतोष तिवारी, मऊगंज/रीवा। मध्य प्रदेश के  मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेंदुआ अचानक भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सी.एम. सिंह पटेल के घर में घुस गया। मामला बंधवा मोड़ गांव का है, जहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। कड़ी मशक्क़त के बाद वन विभाग ने तेंदुए को रेस्क्यू कर पकड़ा। 

READ MORE: कब्रिस्तान में 3 महिला शवों के साथ छेड़छाड़: कब्रों को खोदकर की गई ये कोशिश… 5 दिन पहले दफनाई गई थी लाश

बताया जा रहा है कि ग्राम आंबी के कुछ बच्चे खेत में शौच क्रिया के लिए गए थे, तभी एक तेंदुआ वहां आ धमका और बच्चों के पीठ पर झपट्टा मारते हुए सीधे भाजपा नेता के घर में घुस गया। तेंदुए के घर के अंदर घुसने के बाद घरवालों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत दरवाजा बंद कर दिया और पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। 

वन विभाग ने सफलतापूर्वक किया रेस्क्यू 

इधर सूचना मिलते ही नईगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। साथ ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। जहां तेंदुए को बेहोश कर सुरक्षित घर से बाहर निकला गया। गनीमत रही कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ऐसे घर में घुसा तेंदुआ 

बीजेपी नेता पटेल ने बताया कि वो घर पर आराम कर रहे थे, तभी अचानक एक तेंदुआ घर में घुस आया। जिसके बाद उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए घर का दरवाजा बंद कर दिया, जिससे जंगली जानवर बाहर न निकल सके। इसके बाद उन्होंने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक तेंदुए का रेस्क्यू कर लिया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H