चंकी बाजपेयी, इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में एक युवती ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल के कूदकर आत्महत्या की खबर से सनसनी फैल गई। युवती ने आत्महत्या की है या किसी हादसे की शिकार हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। मैहर जिले की रहने वाली युवती फ्लैट में अकेल रहकर जॉब करती थी। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने युवती के परिवार को भी सूचना दे दी है।
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक एमआईजी थाना क्षेत्र में बिल्डिंग के फ्लैट में रहने वाली प्रमित उम्र 25 वर्ष ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवती यहां पर पढ़ाई करने के साथ ही नौकरी भी करती थी। वे मूलतः मैहर की रहने वाली और यहां फ्लैट पर अकेली रहती थी। पुलिस का कहना है कि मृतक युवती के पिता बिजली विभाग में अधिकारी हैं। युवती से कौन-कौन संपर्क में था किससे रोज बात होती थी, कहां जॉब करती थी आदि बिंदुओं को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल युवती की आत्महत्या को लेकर बिल्डिंग के रहवासी तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें