शिखिल ब्यौहार, उज्जैन। मध्य प्रदेश सरकार का दिल्ली में कल से बड़ा कार्यक्रम होगा। 12 से 14 अप्रैल तक विक्रमादित्य महानाट्य का आयोजन होगा। आयोजन में उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ 2028 की झलक मिलेगी। राजा विक्रमादित्य की शौर्य गाथाओं का अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंचन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी जानकारी साझा की है।    

उज्जैन में विक्रमोत्सव-2025 का आयोजन

उज्जैन में कल विक्रमोत्सव-2025 का आयोजन होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद रहेंगे। राज्यपाल मांगूभाई पटेल और केन्द्रीय राज्यमंत्री मेघवाल विक्रमोत्सव में शामिल होंगे। इस दौरान विक्रम पंचाग-2082 का विमोचन होगा। वहीं ड्रोन शो की भी प्रस्तुति होगी। गायिका श्रेया घोषाल इस कार्यक्रम में परफॉर्म करेंगी। 

प्रदेश स्तर पर ब्रह्मध्वज की स्थापना होगी

विक्रमोत्सव के दौरान प्रदेश स्तर पर ब्रह्मध्वज की स्थापना होगी। वीर भारत संग्रहालय का भूमि-पूजन, रूद्र सागर में लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सम्राट विक्रमादित्य हैरिटेज होटल का लोकार्पण करेंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H