अजय नीमा, उज्जैन। शहर के माधव नगर स्थित सरकारी अस्पताल में मरीजों के लिए पानी की समस्या को देखते हुए अब एक सराहनीय पहल की गई है। यहां भर्ती प्रत्येक मरीज को रोजाना 3 लीटर पैक्ड आरओ वॉटर मुफ्त दिया जा रहा है। यह सुविधा 15 मई से शुरू की गई है और इसे रोगी कल्याण समिति के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।

दानदाताओं के सहयोग से शुरू

इस व्यवस्था के तहत मरीजों को 6 सीलबंद बोतलों में ठंडा और सामान्य पानी दोनों प्रकार में उपलब्ध कराया जा रहा है। यह पहल समिति सदस्य अभय विश्वकर्मा द्वारा दानदाताओं के सहयोग से शुरू की गई है। उनका कहना है कि मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल में पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता था, जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया।

Read more: Neet Exam की 60 याचिकाओं की सुनवाई गुरुवार कोः जांच कमेटी ने रखी अपनी बात,

300 लीटर क्षमता का आरओ वॉटर प्लांट चालू

अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ योगेन्द्र सिंह ने बताया कि रोगी कल्याण समिति के द्वारा अस्पताल में मरीजों को सीलबंद बोतलों में आरओ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे मरीज संक्रमण से भी सुरक्षित रहेंगे और स्वच्छ जल सरलता से प्राप्त कर सकेंगे। इसी के साथ उज्जैन के चरक अस्पताल में भी अब 300 लीटर क्षमता का आरओ वॉटर प्लांट चालू किया गया है। अभय विश्वकर्मा ने बताया कि यह सेवा अब माधव नगर अस्पताल में नियमित रूप से जारी रहेगी। मरीजों की बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देना ही रोगी कल्याण समिति का उद्देश्य है।

भीम सेना ने किया महारैली का ऐलानः अंबेडकर की मूर्ति लगाने 15 दिनों से तनाव, प्रशासन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H