कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में लोगों के अलावा मूक मवेशियों की भी जान जा रही है। ताजा मामला जबलपुर का है जहां बीती देर रात जबलपुर-मंडला स्टेट हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बैठे गायों को टक्कर मार दी जिससे पांच गायों की मौत हो गई। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार कार सड़क पर बैठे गायों को कुचलते हुए निकल रही है।
लगातार बारिश से बरगी बांध लबालबः 9 गेट से छोड़ा जा रहा पानी, नदी और पुलों से दूरी बनाने के
दरअसल घटना गोरा बाजार थाना अंतर्गत बिलहरी के पास की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गायें उछल कर सड़क किनारे जा गिरी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद कार सवार लोग कार को मौके पर हो छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घटना की जानकारी नगर निगम को दी, जिसके बाद निगम के अमले ने गाय के शवों को हटाया। वहीं पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी सूर्यकांत शर्मा, एएसपी ने दी।
घर के बाहर पालतू कुत्ते की पॉटी को लेकर विवादः युवक ने बुजुर्ग दंपति की गाड़ी को पत्थर से मारा,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें