कर्ण मिश्र, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र की किला तलहटी में एक मानव कंकाल मिला है. हालांकि कंकाल की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : इस बकरे के शरीर पर लिखा है ‘अल्लाह’ और ‘अहमद,’ कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश…

मामला बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस को सूचना मिली कि किला तलहटी में कुंडी वाला मन्दिर के पास झाड़ियों में मानव कंकाल पड़ा है. जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मानव कंकाल देखकर पुलिस के होश उड़ गए. आलम यह था कि जगह जगह कंकाल टुकड़ों में बंटा था.

यह भी पढ़ें : 25 लाख रुपए के MDMA ड्रग्स के साथ पकड़ाया आरोपी, मुबंई से लाकर यहां करने वाला था सप्लाई

मौके पर सघन पड़ताल के बाद भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली. हालांकि प्राथमिक जांच के पुलिस आशंका जता रही है कि कंकाल काफी पुराना है. ऐसे में पुलिस ने जगह जगह फैले कंकाल के टुकड़ों को एकत्र किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें : BIG BREAKING: MP में रेल हादसा, कोयले से भरी मालगाड़ी पुल से नीचे गिरी

यह भी पढ़ें : BIG BREAKING: MP में रेल हादसा, कोयले से भरी मालगाड़ी पुल से नीचे गिरी

देखिये वीडियो: