अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक बड़ा रेल हादसा हो गया. जहां रेलवे पुल से एक मालगाड़ी नीचे गिर गई. जिससे ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए भराभरा कर नीचे गिर गई. जिसके 12 डिब्बे डिरेल हो गए. जबकि कई डिब्बे पुल के नीचे गिर गए.

इसे भी पढ़ें ः ये क्या! पुलिस थाने का ही हो रहा था अवैध रेत से निर्माण, जब वन विभाग को पता चला तो…

घटना जिले के निगौरा स्टेशन के 2 किलोमीटर पीछे जरियारी गांव के पास की है. जहां एक माल गाड़ी आलान नदी पर बने रेलवे पुल से नीचे पलट गई. मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था. जो बिलासपुर से कटनी जा रही थी. लेकिन गंतव्य पर पहुंचे से पहले यह हादसा हो गया.

इसे भी पढ़ें ः मोदी के दो दिग्गजों की मुलाकात, सिंधिया को केंद्रीय मंत्री तोमर ने दी शुभकामनाएं

जानकारी के मुताबकि घटना पुल टूटने की हुई. जिससे मालगाड़ी के कई डिब्बे पुल से नीचे गिर गए. मालगाड़ी बिलासपुर-अनूपपुर रेलवे लाइन के बीच बनी तीसरी रेलवे लाइन पर कोयला लेकर जा रही थी.

इसे भी पढ़ें ः गन का लाइसेंस चाहिए? तो, MP के इस जिले में यहां देने होंगे 5 ट्री गार्ड

देखिये वीडियो:

https://youtu.be/_3KAxCu8ylc