धर्मेंद्र ओझा, भिंड। जिले के लहरौली पंचायत में कंडेलपुरा मार्ग पर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रदीप राजावत पत्रकार, उनके भाई देवेंद्र और लला फौजी पर बीहड़ की ओर से अचानक आए तेंदुआ ने हमला कर दिया। कुछ पल के लिए तीनों चिल्लाते हुए तेंदुआ से मुकाबला किया, शोरगुल सुनकर तेंदुआ बीहड़ की ओर भाग गया।

तेंदुआ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत

जैसे ही ग्रामीणों को सूचना लगी तो वे अपने अपने हाथों में लाठी डंडा लेकर घटनास्थल की ओर पहुंचे। तेंदुए के पैरों के निशान भी मिले। खेतों में जाने वाले किसानों के लिए खतरा को देखते हुए सरपंच की ओर से मुनादी करा दी गई है, वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना ऊमरी थाना प्रभारी को दी, ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम लहरौली गांव पहुंची। टीम जांच पड़ताल में जुट गई है। गांव वालों को अकेले एवं रात को खेतों में जाने से बचने की सलाह दी है। जानकारी विजय गर्ग वन विभाग नयागांव बीट प्रभारी और सरपंच मुनेश राजावत ने दी।

नदी किनारे युवक की हत्याः सिर, नाक और मुंह पर धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट

भतीजे की पुलिस से बदतमीजीः दिग्विजय बोले- बहुत छोटी घटना थी, जो होगा देखा जाएगा, आज का शस्त्र कलम, जो अहिंसा करे वो रावण

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m