उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में एक अजीब मामला सामने आया। जहां कटरा बाजार के रहने वाले रवि जैन 5 लाख रूपये की राशि लेकर जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेरी शिकायत अगर झूठी निकली तो शासन का जो भी व्यय होता है, उसके भुगतान के स्वरूप अग्रिम राशि के तौर पर 5 लख रुपए नगद शासन के समक्ष जमा करने को तैयार हूं।
READ MORE: ‘आपने इनकों नोटिस दिए हैं’, वन विभाग के अधिकारियों पर भड़के बीजेपी विधायक, आदिवासियों की जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम
रवि जैन का आरोप है कि तिली कनेरा देव सागर में पदस्थ पटवारी सूरज शर्मा और इसी क्षेत्र का कथित गुंडा रामकुमार घोषी की पार्टनरशिप में कनेरा देव एरिया में अवैध उत्खनन कर मुरम की खुदाई एवं सागोंन पेड़ों की कटाई एवं उनकी बिक्री की जा रही है। लगभग 10 एकड़ का पहाड़ काटा जा रहा है, दोनों की पार्टनरशिप में रौनक रेजिडेंसी के नाम से अवैध 10 एकड़ की कॉलोनी कवर्ड कैंपस बनाया जा रहा। रवि ने आरोप लगाया कि आदिवासी गौड़ समाज के लोगों की जमीन खरीद फरोख्त बलपूर्वक कब्ज़ा कर 10 -15 एकड़ जमीन खरीदी गई है।
READ MORE: अब थानों में भी रहेंगे विधायक प्रतिनिधि: MLA ने की नियुक्ति, जानिए क्या रहेगा काम?
दोनों की पार्टनरशिप में 20 हजार वर्ग फुट का होटल निर्माण किया जा रहा है,जिसकी परमिशन नगर निगम या अन्य किसी विभाग से नहीं ली गई। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच अधिकारियों से करवाने की मांग की है। रवि ने आरोप लगाते हुए कहा कि रामकुमार घोषी ने मुझे विश्वास में लेकर पैसे इन्वेस्ट करवाए, लेकिन अब वह मेरे पैसे नहीं दे रहा है। अब मैं चाहता हूं कि अवैध कामों पर प्रशासन कार्रवाई करें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक