सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर सामने आई है। यहां सिंगोड़ी स्वास्थ्य केंद्र में सियार के हमले से घायल हुए शख्स को समय पर इलाज नहीं मिल सका। जिस समय उसे उपचार की जरूरत थी, अस्पताल से डॉक्टर नदारद थे। दर्द के मारे मरीज कराह रहा था। लेकिन उसकी सुध लेने वाला यहां कोई नहीं था। 

READ MORE: Road Accident: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 से अधिक लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक सिंगोड़ी से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत महेंद्रवाड़ा में खेत में पानी पलाने गए दो किसानों के ऊपर जंगली जानवर सियार ने हमला कर दिया। जिसमें एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सिंगोड़ी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। लेकिन यहां मौके पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं होने पर घंटों इलाज के लिया भटकता रहा, दर्द से मानों उसके प्राण निकले जा रहे थे। 

READ MORE: ठेले वाले ने कर दिया कांड: पार्षद पर डाला खौलता तेल, गंभीर रूप से झुलसे नेताजी

अस्पताल की लचर व्यवस्था और मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल छिंदवाड़ा लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार शुरू हो सका। इस मामले ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है। ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य व्यवस्था और अस्पतालों का क्या हाल है इस मामले से बयां होता है।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m