चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अजीबो-गरीब चोरी की घटना सामने आई है। यहां चोरों ने पहले एक दो पहिया वाहन चुराया, लेकिन जब उसका पेट्रोल खत्म हो गया तो दूसरा वाहन चुराकर फरार हो गए। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फरियादी ने बताया कि, बीते कुछ माह में कई गाड़ी और वाहनों की बैटरी चोरी हुई है।

विद्या भारती प्रशिक्षण शिविर: भोपाल में मोहन भागवत में बोले- टेक्नोलॉजी के लिए बनानी होगी मानवीय नीति 

जानकारी के अनुसार, पलासिया थाना क्षेत्र स्थित विनोबा नगर में बीते 6 महीने से वाहन चोरी की शिकायत सामने आ रही थी। जिसमें देर रात चोर घर के बाहर खड़ी गाड़ी और इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी चुराते थे। इसी बीच बदमाशों ने पहले विनोबा नगर से दो पहिया वाहन चुराया, लेकिन जब उसका पेट्रोल खत्म हो गया। इसके बाद मुसाखेड़ी में उसे छोड़ के दूसरा वाहन चुराकर फरार हो गए।

मंत्रालय के अंदर हनुमान चालीसा: कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर खोला मोर्चा, सुंदरकांड का पाठ कर जताया विरोध

पूरे मामले में फरियादी तोकिर खान ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी में कैद वाहन चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H