इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) में घर से खेत जा रहे एक किसान और उसके परिवार पर मधुमक्खियों के एक झुंड ने अचानक हमला (Bees Suddenly Attacked) कर दिया। इस घटना में महिलाओं और बच्चे सहित कुल सात लोग घायल हो गए है। इसमें किसान और उसकी पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

धीरेंद्र शास्त्री बीजेपी का अब नया साम्प्रदायिक हथियारः कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश बोले- कभी ऋतंभरा, कभी उमा भारती, वे संत हैं बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं

मामला ग्राम मनकी कटारिया का है। जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय किसान प्रेमसिंह यादव अपने परिवार के साथ खेत की ओर जा रहे थे। तभी घर के पास ही एक पेड़ पर बैठी मधुमक्खियों के एक झुंड ने अचानक उन पर धावा बोल दिया। मधुमक्खियों के इस हमले से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें मधुमक्खियों ने कई जगह काटा है। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह किसान और उसके परिवार वालों की जान बचाई गई।

जब एक साथ उठीं 8 अर्थियां, तो रो पड़ा पूरा गांव: किसी के सिर से उठा पिता का साया, तो किसी ने जवान बेटे को खोया, ‘मौत के कुएं’ में उतरे लोगों का उजड़ गया परिवार

सभी घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। घटना में किसान प्रेमसिंह यादव और उनकी पत्नी गुड्डी यादव की हालत गंभीर है। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी इस तरह से मधुमक्खियों का हमला नहीं देखा था। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि मधुमक्खियों के छत्ते को किसी तरह से छेड़ा गया होगा। जिसके कारण उन्होंने हमला कर दिया। डियूटी डॉक्टर प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि, घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर है और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H