कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से कटंगी की ओर जा रहा गोवंश से भरा ट्रक बोरिया ग्राम के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में कई गोवंशों को गंभीर चोट लगी है, वहीं कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत कंटगी थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से ट्रक से गोवंशों को बाहर निकाला।
READ MORE: ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनीः सोते समय पति पत्नी समेत तीन को उतारा मौत के घाट, सभी की गला दबाकर हत्या
इधर घटना की जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल और मृत गोवंशों को ट्रक से बाहर निकाला। साथ ही नाराजगी जताते हुए तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ से 10 बजे के बीच जबलपुर से कटंगी की ओर एक तेज रफ्तार ट्रक जा रहा था। जैसे ही ट्रक बोरिया गांव के पास पहुंचा, वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जाने के बाद पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रक में लगभग 35 से अधिक गोवंश भरे हुए थे, जिन्हें दमोह की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस अब यह जांच रही है कि ट्रक किसका था और गोवंशों को कहां ले जाया जा रहा था।
READ MROE: हद है… गाड़ी को बचाने के चक्कर में ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, बासमती चावल के कट्टे उठा ले गए लोग
एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि आज सुबह कटंगी थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है, जिसमे एक लोडिंग वाहन में गोवंशों को भरकर ले जाया जा रहा था। कटंगी थाना पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से गोवंशों को ट्रक से सुरक्षित बाहर निकाल कर गौशाला में रखा जा रहा है। वहीं आरोपी गोवंश तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक