राहुल परमार, देवास। जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र के ग्राम कराड़िया परी में शनिवार रात एक मासूम बच्चे का शव हार्वेस्टर मशीन के नीचे मिलने से सनसनी फैल गई। बच्चे के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों सहित देवास से एएसपी भी मौके पर पहुंचे।

हार्वेस्टर मशीन रखने वाली जगह पर मिला शव

जानकारी के अनुसार कराड़िया परी निवासी 13 वर्षीय वेदांश पुत्र अरविंद सिंह झाला शनिवार शाम को अपने घर में गणेशजी का पूजन करने के बाद गांव के सार्वजनिक गणेश पंडाल में जाने के लिए निकला था। जब वो काफी देर तक नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई। इसी दौरान उसका शव गांव में ही हार्वेस्टर मशीन आदि रखने वाली जगह पर पड़ा मिला। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे।

शिक्षा के मंदिर में धर्म परिवर्तनः नवकांति स्कूल के 3 लोगों पर मामला दर्ज, यीशु मसीह से संबंधित कई सामग्राी मिली

शव मिलने की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सोनकच्छ एसडीओपी दीपा मांडवे, थाना प्रभारी आशीष राजपूत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। एएसपी देवास सिटी जयवीर सिंह भदौरिया भी मौके पर पहुंचे। बच्चों के आपसी विवाद, रंजिश आदि बिंदुओं को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H