दिनेश शर्मा,सागर. शहर में जारी कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के दौरान मां-बेटी के साथ अमनावीय व्यवहार करने वाले दो पुलिस कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिर गई है. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अतुल सिंह ने संज्ञान लेते हुये एक महिला आरक्षक अर्चना और एसआई एलएन तिवारी को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि पुलिस द्वारा मां-बेटी के साथ अमानवीय व्यवहार की यह खबर लल्लूराम डॉट काम ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था. खबर प्रकाशन के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया. पुलिस प्रशासन ने इस मामले में महिला आरक्षक और एएसआई के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार कोरोना कर्फ्यू में सागर जिले के रहली थाना अंतर्गत गांधी चौक पर पुलिस अमले ने मास्क नहीं पहने हुए एक महिला और उसकी बेटी को रोका. इस बात को लेकर महिला आरक्षक और उक्त महिला आपस में भिड़ गई. दोनों के बीच हाथापाई हो गई.
वहां मौजूद पुलिसकर्मी बीच बचाव करते रहे. लेकिन महिला आरक्षक और वह महिला बड़ी देर तक आपस में उलझी रही. पुलिस द्वारा मां बेटी से अमानवीय व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया था.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक