कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित चिरायु अस्पताल की आयुष्मान कार्ड से इलाज न करने की मनमानी थमने से पहले जबलपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। आयुष्मान कार्ड लेकर इलाज कराने गए युवक को अस्पताल से धक्का मारकर बाहर निकाल दिया गया. पीड़ित ने ही इस पूरी घटना का वीडियो बनाया, जो कि अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि मरीज का एक्सीडेंट होने के बाद उसे जामदार अस्पताल में भर्ती कराया था. मरीज लगभग दो दिन अस्पताल में भर्ती रहा. उसके पैर में रॉड डालने के नाम पर 70 हजार रुपये मांगा जा रहा था. मरीज ने आयुष्मान कार्ड का हवाला दिया। जिस पर अस्पताल के डॉक्टर जामदार ने उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया. डॉक्टर ने कहा कि यह कोई सरकारी अस्पताल नहीं है, जा कर वहीं इलाज कराओ.

इसे भी पढ़ें ः केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने प्रदेश के स्थलों के यूनेस्को की लिस्ट में शामिल होने पर जताई खुशी, कहा- पूरे देश के लिए ये गौरव की बात

आपको बता दें आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक इलाज निशुल्क किया जाता है, लेकिन यहां निजी अस्पताल सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः घर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, वारदात के बाद जेवर ले गए हत्यारे, पुलिस जांच में जुटी

गौरतलब है कि बीते दिनों शहर में एनएसयूआई ने कथित तौर पर नकली रेमडेसिविर में मामले में आरोपी मोखा का समर्थन करने वाले डॉ. जामदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जामदार पर मोखा का बचाव करने का आरोप लगाया था.