शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल दौरे पर पहुंचे केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने भेड़ाघाट और सतपुड़ा को यूनेस्को की लिस्ट में शामिल होने पर खुशी जताई. केंद्रीय मंत्री ने कहा मध्य प्रदेश में ही नहीं पूरे देश के लिए ये गौरव की बात है.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल गुरुवार को राजधानी भोपाल के दौरे पर हैं, वे शाम को सीएम शिवराज से मुलाकात करेंगे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश में कई ऐसे ऐतिहासिक स्थल है जो यूनेस्को की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने मध्यप्रदेश के कूनो पार्क में अफ्रीकन चीते लाने की बात पर बोले कि सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं, जल्दी ही प्रदेश में चीते आ जाएंगे. जिसको लेकर सहमति बन चुकी है.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस विधायक दल की बैठक पर सियासत, सिंघार के समर्थन में उतरी कांग्रेस पर वीडी शर्मा ने किया पलटवार, कहा- पुलिस कर रही अपना काम

वहीं मंत्री ने प्रदेश में लगातार हो रही बाघों की मौत के सवाल पर गोलमटोल जवाब देते हुए कहा कि दो बाघ आपस में लड़कर मर जाते हैं तो इसे कोई सरकार नहीं रोक सकती है.

इसे भी पढ़ें ः ये क्या ! मंत्री जी पहुंचे थे एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ करने, लेकिन लगाना पड़ गया धक्का, जानिए फिर अधिकारियों पर क्या बीती