शब्बीर अहमद, भोपाल। बुधवार को राजधानी भोपाल में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक को लेकर सियासत शुरु हो गई है. कमलनाथ के बंगले पर हुई बैठक के फैसलों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है. शर्मा ने कहा कि उमंग सिंघार मामले में पुलिस अपना काम कर रही है.

वीडी शर्मा ने उमंग सिंघार मामले में कहा कि कोई किसी को फंसाना नहीं चाहता है, किसी महिला ने कहा है कि वे परेशान थी. जिसके चलते पुलिस अपना काम कानून के हिसाब से कर रही है.

वहीं कांग्रेस विधायकों द्वारा जिलों में एंबुलेंस देने के मामले में वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी नेता ये काम शुरुवात से करते आ रहे हैं, लेकिन बीजेपी ने अब तक बताया नहीं. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पहले कांग्रेस दे देती और फिर कहती तो ठीक भी है.

इसे भी पढ़ें ः उमर सिंघार मामले में कमलनाथ ने लिया फैसला, पूर्व मंत्री के समर्थन में कांग्रेस, पीसी शर्मा ने कहा- सरकार मामले को राजनैतिक रंग देने की कर रही कोशिश

बता दें कि कांग्रेस ने बुधवार को उमंग सिंघार के बंगले में महिला के आत्महत्या मामले को लेकर विधायक दल की बैठक की. इस दौरान बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कांग्रेस विधायकों ने पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के समर्थन में खड़े होने का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें ः कोरोना मरीजों के लिए कांग्रेस विधायक खरीदेंगे 2-2 एंबुलेंस, कमलनाथ के इस फैसले का बीजेपी विधायक ने की तारीफ